इस शहर में घर ढूंढता है कोई,
क्या यहां अपना रहता है कोई।
उफ ये दौड़ , ये भागमभाग,
चुपचाप सा बहता है कोई।
बदहवास ज़िंदगी का सबब है क्या,
अपना ही पता यहां पूछता है कोई।
एक दूसरे की साँसों से बंधे है हम,
फिर भी जुदा जुदा सा रहता है कोई।
चेहरे तो हैं सभी जाने पहचाने,
फिर भी अपना लापता है कोई।
पूछ रहा हूं मैं उससे उसी का नाम,
मुझे ही विक्षिप्त कहता है कोई।
जारी....
0 COMMENTS:
एक टिप्पणी भेजें
" आधारशिला " के पाठक और टिप्पणीकार के रूप में आपका स्वागत है ! आपके सुझाव और स्नेहाशिर्वाद से मुझे प्रोत्साहन मिलता है ! एक बार पुन: आपका आभार !